आभार
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
जीवन अस्थिर अनजाने ही, हो जाता पथ पर मेल कहीं,
सीमित पग डग, लम्बी मंज़िल, तय कर लेना कुछ खेल नहीं।
दाएँ-बाएँ सुख-दुख चलते, सम्मुख चलता पथ का प्रसाद --
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
साँसों पर अवलम्बित काया, जब चलते-चलते चूर हुई,
दो स्नेह-शब्द मिल गये, मिली नव स्फूर्ति, थकावट दूर हुई।
पथ के पहचाने छूट गये, पर साथ-साथ चल रही याद --
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
जो साथ न मेरा दे पाये, उनसे कब सूनी हुई डगर?
मैं भी न चलूँ यदि तो क्या, राही मर लेकिन राह अमर।
इस पथ पर वे ही चलते हैं, जो चलने का पा गये स्वाद --
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
कैसे चल पाता यदि न मिला होता मुझको आकुल अंतर?
कैसे चल पाता यदि मिलते, चिर-तृप्ति अमरता-पूर्ण प्रहर!
आभारी हूँ मैं उन सबका, दे गये व्यथा का जो प्रसाद --
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद।
3 Comments:
kya baat hai sir -i dint know u fancy such things ..
btw i have complete madhushala and kamayani -lajja parrched all ervrsions send karun kya?
By I, at 2:42 pm, सितंबर 27, 2005
नरेन्द्र भाई, आभार व्यक्त करते-करते कहाँ ग़ायब हो गए? आपकी अगली प्रविष्टि का अभी भी इन्तज़ार है।
By Pratik Pandey, at 6:57 pm, दिसंबर 19, 2006
http://hindi4u.iblog.com/
हिन्दी आपके लिये |
हिन्दी का इंटरनेट संसार, सीधे आपके द्वार ......! क्या आप हिन्दी भाषी है पर इंटरनेट पर आपको हिन्दी भाषा की वेबसाइट नहीं मिल पाती ? हिन्दी में समाचार,सर्च, अध्ययन सामग्री, कोई सूचना खोजते है पर सही वेबसाइट नहीं मिल पाती ? हिन्दी की अच्छी व उपयोगी साइटों की जानकारी नहीं है ? ~यदि हाँ तो आप नियनित रूप से इस वेबसाइट से यह सब जानकारियाँ पा सकते है . आप इसे अपने bookmarks में शामिल कर ले ताकि आपको पता (web address) याद न रखना पड़े .
http://hindi4u.iblog.com/
http://hindi4u.iblog.com/
http://hindi4u.iblog.com/
By बेनामी, at 5:44 am, मई 12, 2008
एक टिप्पणी भेजें
<< Home